Suvichar In Hindi

ताकत बाजुओं में नही कलेजे में होती है, जब ये नही कांपता तो फिर दुनिया कांपती है

इस सुविचार का अर्थ यह है कि असली ताकत हमारे बाजुओं या शरीर की शक्ति में नहीं होती, बल्कि हमारे हृदय (कलेजे) की दृढ़ता और साहस में होती है। जब हमारा दिल किसी डर या दबाव के सामने नहीं कांपता, यानी हम मानसिक रूप से मजबूत होते हैं, तो फिर पूरी दुनिया हमारे सामने कांपने लगती है। यह कहावत इस बात को समझाती है कि शारीरिक शक्ति से ज्यादा महत्व मानसिक साहस और दृढ़ निश्चय का होता है।